Thursday, Apr 25 2024 | Time 07:00 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


शहरी सेवा केद्रों के समय में बदलाव

जालंधर, 02 सितंबर (वार्ता) कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के बढ़ रहे मामलों के बीच और सेवा केंद्रों में सामाजिक दूरी को सुनिश्चित करते हुए पंजाब सरकार ने सेवा केंद्रों के समय में तीन सितंबर से बदलाव किया है।
शहरी क्षेत्रों में अब सेवा केंद्र में 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ दो शिफ्टों में काम करेंगे जबकि ग्रामीण क्षेत्रों के सेवा केंद्र में कर्मचारी सुबह नौ से शाम पांच बजे तक काम करते रहेंगें।
जिलाधीश घनश्याम थोरी ने आज कहा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। इससे प्रशासनिक कार्यों के लिए आने वाले लोगों को ज्यादा सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि जालंधर में शहरी और ग्रामीण इलाकों में छह सेवा केंद्र हैं।
कोविड-19 के बढ़ रहे मामलों के बीच जालंधर जिला प्रशासन ने 30 से अधिक आयु वाले संदिग्ध मरीजों और अन्य बीमारियों वालों की सैंपलिंग सुनिश्चित करने के लिए सैपलिंग टीमों को 39 से बढा कर 80 कर दिया है, जिससे इलाज समय पर शुरू हो सकेगा। उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच और समय पर उपचार पर ध्यान केंद्रित करने का उदेश्य मामले की मौत दर (सीएफआर) को कम करना है।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image