Saturday, Apr 20 2024 | Time 16:08 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


कोरोना महामारी से निपटने में पंजाब सरकार असफल साबित हुई:चीमा

जालंधर, 02 सितम्बर (वार्ता) आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को आरोप लगाया कि कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ महामारी से निपटने में पंजाब सरकार पूरी तरह से असफल साबित हुई है।
कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरुक करने के उदेश्य से आप के नेता हरपाल सिंह चीमा और पंजाब मामलों के प्रभारी जरनैल सिंह (विधायक) ने बुधवार को ऑक्सीमीटर मुहिम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि इस ऑक्सीमीटर मुहिम का मकसद जहां आम लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरुक करना और सावधानियों के साथ इस बीमारी से बचने के लिए प्रेरित करना है, वहीं पंजाब सरकार को सचेत करना है ताकि मुख्यमंत्री इस महामारी पर काबू पाने के लिए दिल्ली की केजरीवाल सरकार की तरह काम करें।
श्री चीमा ने कहा कि कोरोना महामारी ने अमरिन्दर सिंह सरकार को अब तक की सबसे गैर-जिम्मेदार सरकार साबित कर दिया है। उन्होंने कहा, “सरकार का कोरोना विरुद्ध ‘मिशन फतेह’ और अन्य सेहत सेवाओं के लिए सरकारी प्रबंध बुरी तरह से असफल और बदतर हालत में है।” उन्होंने कहा कि पिछले 20-25 सालों से कांग्रेस और बादल सरकारों ने सरकारी स्वास्थ्य विभाग को सेहत माफिया के साथ मिल कर बर्बाद कर दिया है।
ठाकुर.श्रवण
वार्ता
image