Thursday, Mar 28 2024 | Time 23:07 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


शहीद राजेश कुमार के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी का ऐलान

चंडीगढ़,02सितम्बर(वार्ता) पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने एस.ए.टी.ए. रेजीमेंट के शहीद हुए सूबेदार राजेश कुमार के परिवार को 50 लाख रुपए अनुग्रह राशि तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का ऐलान किया है।
ज्ञातव्य है कि जम्मू कश्मीर के राजौरी सैक्टर में पाकिस्तानी फ़ौज की तरफ से गई अंधाधुन्ध गोलीबारी के दौरान पहली सितम्बर की रात को सूबेदार राजेश कुमार शहीद हो गए थे।
शहीद सैनिक को श्रद्धाँजलि भेंट करते हुये मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुये कहा कि जांबाज सैनिक निडर और बहादुर योद्धा थे जिनका महान बलिदान और देश सेवा के प्रति समर्पण भावना के लिए देश सदा ऋणी रहेगा। शहीद का यह बलिदान आने वाली पीढ़ियों को लिए देता रहेगा ।
जांबाज सैनिक के पिता हवलदार राम चंद्र भी इसी रेजीमेंट के रिटायर हुये थे । होशियारपुर जिले की तहसील मुकेरियाँ के गाँव कलीचपुर कलोटा के निवासी शहीद राजेश कुमार के परिवार में उनकी पत्नी, पुत्र और बेटी तथा माता पिता हैं।
शर्मा
वार्ता
image