Friday, Mar 29 2024 | Time 16:29 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पंजाब में लोगों को हरियाली रक्षक बनाने का फैसला

पंजाब में लोगों को हरियाली रक्षक बनाने का फैसला

चंडीगढ़,03 सितम्बर (वार्ता)पंजाब सरकार ने राज्य में हरियाली बचाने के लिए आम लोगों को ‘हरियाली के रक्षक ’ बनाने का फ़ैसला किया है ताकि राज्य को हरा भरा बनाये रखने में मदद मिले।

वन विभाग ने एक नयी मोबाइल एप्लीकेशन ‘आई रखवाली ’ तैयार की है, जिसे डाउनलोड करके जागरूक लोग पर्यावरण को बचाने की इस मुहिम का हिस्सा बन सकते हैं। यह जानकारी वन मंत्री साधु सिंह धर्मसोत ने आज यहां दी । उन्होंने बताया कि पहले सरकार ने राज्य को हरा-भरा बनाने के लिए ‘आई हरियाली ’ मोबाइल एप बनाई गई थी जिसका मुख्य उद्देश्य आम लोगों को पौधे लगाने के लिए प्रेरित करना था। उस समय लोगों को यह जानकारी नहीं थी कि वन विभाग की नर्सरी कहाँ -कहाँ हैं वहां से पौधे किस तरह प्राप्त किये जा सकते हैं। ‘आई हरियाली एप ’ से लोगों को नर्सरी की भौगोलिक स्थिति का पता चल सकेगा ।

श्री धर्मसोत ने बताया कि इसी तर्ज पर ही अब विभाग आई रखवाली एप शुरू करने जा रहा है जिससे पर्यावरण को बचाने के लिए लोगों का सहयोग लेंगे। मौजूदा समय में संसार में जंगल कम रहे हैं, जंगल काटे जा रहे हैं, विभिन्न विकास प्रोजेक्टों के लिये वृक्षों को काटा जा रहा है। पर्यावरण को बचाने के लिए यह एप शुरू की गई है, जो इस मुहिम से जुड़ने वालों को अलग पहचान भी दिलायेगी।

उन्होंने कहा कि वन संपत्ति को बचाने की जि़म्मेदारी सरकार के अलावा हर नागरिक की भी है। कोई भी नागरिक ‘आई रखवाली एप ’ डाउनलोड करके जंगल से कोई भी मामला वन मंडल अफ़सर के ध्यान में ला सकता है और पंजाब की हरियाली को बचाने के लिए अपना योगदान दे सकता है।

शर्मा

वार्ता

More News
पंजाब में हथियार सहित तीन बदमाश  गिरफ्तार

पंजाब में हथियार सहित तीन बदमाश गिरफ्तार

29 Mar 2024 | 3:32 PM

मोहाली 29मार्च (वार्ता) पंजाब में एसएसओसी मोहाली ने पवित्तर चौरा और हुसनदीप सिंह के नेतृत्व वाले चौरा माधरे गिरोह के तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया है।

see more..
image