Thursday, Apr 25 2024 | Time 22:54 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हेड टीचरों की भूख हड़ताल का 13वें दिन में प्रवेश

हेड टीचरों की भूख हड़ताल का 13वें दिन में प्रवेश

अमृतसर, 07 सितम्बर (वार्ता) पंजाब में जिला शिक्षा अधिकारी एलिमेंट्री की ओर से हेडटीचर / सेंटर हेडटीचर की पदोन्नति में किए जा रहे विलम्ब के विरोध में एलिमेंट्री टीचर यूनियन की भूख हड़ताल आज 13वें दिन भी जारी है।

ईटीयू के प्रेस सचिव गुरिन्दर सिंह घुक्केवाली, जतिन्दरपाल सिंह रंधावा,सुधीर ढंड,गुरप्रीत सिंह चिकनाई आदि ने आज कहा कि पंजाब सरकार द्वारा सीमावर्ती जिले में शिक्षा सुधार के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पिछले लंबे समय से लगभग 200 सीमावर्ती स्कूलों में हेडटीचर / सेंटर हेडटीचर के पद खाली पड़े हैं, जिनके कारण बच्चों की शिक्षा पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सात से 10 सितम्बर तक जिले के सभी विधायकों को मांग पत्र सौंप कर मांग की जाएगी कि जिले में अध्यापकों की प्रोन्नति न करने के लिए जिम्मेदार आधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाये।

सं.ठाकुर.श्रवण

वार्ता

image