Saturday, Apr 20 2024 | Time 13:45 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हरियाणा में ऑनलाईन एनओसी के लिये एैप लाँच

चंडीगढ़, 08 सितम्बर(वार्ता) हरियाणा शहरी क्षेत्र अधिनियम 1975 की धारा 7 ए के तहत अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) जारी करने में और अधिक पारदर्शिता लाने के उद्देश्य से नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग ने आज से ऐसे आवेदन ऑनलाइन प्रारूप में स्वीकार करने के लिये ऐप लाँच की है।
नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विक्रेता और खरीदार के सभी विवरणों के साथ ही भूमि की भी जानकारी ऑनलाइन फॉर्म पर ली जाएगी, जिसके लिए एनओसी की आवश्यकता है। इस ऐप का उद्देश्य आवेदकों को समय पर एनओसी जारी करना है। इस सुधार से आवेदकों को राहत मिलेगी क्योंकि उन्हें किसी भी दस्तावेज की हार्ड कॉपी जमा करने की जरूरत नहीं होगी और सभी अनुमोदन ऑनलाइन दिए जाएंगे। यह पेपरलेस शासन की ओर एक ओर भी एक बड़ा कदम होगा।
उन्होंने कहा कि इस ऐप को वेबहैलरिस सॉफ्टवेयर के साथ भी एकीकृत किया जाएगा जिससे विभाग द्वारा जारी एनओसी वेबहैलरिस पर दिखाई देंगे। इस व्यवस्था से नागरिकों को अपनी सम्पति पंजीकृत कराने केे लिए पहले विभाग से एनओसी प्राप्त करने और फिर तहसील कार्यालयों में इसे जमा कराने के झंझटों से मुक्ति मिलेगी।
रमेश1647वार्ता
image