Wednesday, Apr 24 2024 | Time 00:00 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


निजी स्कूलों को मान्यता देने की विधि को बनाया आसान

चंडीगढ़, 10 सितम्बर (वार्ता) पंजाब के स्कूल शिक्षा विभाग ने अपनी कार्य प्रणाली को सुविधाजनक और पारदर्शी बनाने की आरंभ की गई मुहिम के तहत अब निजी स्कूलों और संस्थाओं के लिए मान्यता/रजिस्ट्रेशन का सर्टिफिकेट जारी करने की विधि को आसान बना दिया है।
स्कूल शिक्षा विभाग के प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार ने इस बारे में एक पत्र जारी कर दिया है। अब निजी स्कूल/संस्थाओं को मान्यता/रजिस्ट्रेशन का सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए ऑनलाईन आवेदन करना होगा। इसके अलावा रजिस्ट्रेशन फीस भी ऑनलाईन अदा की जाएगी। स्कूलों द्वारा प्राप्त आवेदन पत्र सीधे तौर पर ऑनलाईन ही जि़ला शिक्षा अधिकारी (ई.ई.) के पास जाएंगे और वो दस्तावेज़ों की जाँच पड़ताल करने के लिए संबंधित कमेटी को ऑनलाईन ही दस्तावेज़ भेजेंगे।
शर्मा
वार्ता
image