Wednesday, Apr 24 2024 | Time 05:54 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


कोरोना पॉजिटिव मामले सामने पर सिरमौर जिले के सराहां बाजार दो दिन बंद

नाहन, 12 सितंबर (वार्ता) हिमाचल प्रदेश में सिरमौर जिले के सराहां में कोरोना के पैर पसारते ही सराहां बाजार को दो दिनों के लिए यानी शनिवार और रविवार को बंद कर दिया गया है।
इस दौरान बाजार में सैनिटाइजेशन और सैंपलिंग का कार्य किया जाएगा। इसके अलावा सारे सरकारी संस्थान भी बंद रहेंगे। केवल मेडिकल स्टोर ही खुले रहेंगे।
ज्ञातव्य है कि पच्छाद क्षेत्र के सराहां में पांच कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। उनमें से दो मामले प्रदेश राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक से हैं। इसके बाद बैंक की शाखा को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। वहीं प्रशासन ने लोगों से इस दौरान सहयोग की भी अपील की है।
वहीं प्रशासन ने उन लोगों से भी आग्रह किया है जो कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए हैं कि वे अपनी जानकारी प्रशासन को दें ताकि कोरोना जैसी घातक महामारी को आगे फैलने से रोका जा सके।
सं शर्मा
वार्ता
image