Thursday, Apr 25 2024 | Time 22:53 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


अंधड़, ओलावृष्टि,बारिश से मंगाली के किसानों की फसल बर्बाद, मुआवजे की मांग

हिसार, 19 सितम्बर (वार्ता) शनिवार को आए तेज अंधड़, बारिश और ओलावृष्टि से हरियाणा हिसार जिले के मंगाली और आसपास के गांवों के किसानों की नरमा और अन्य फसलें बर्बाद हो गई। वहीं अंधड़ के कारण पेड़ गिरने से मंगाली और कालवास मार्ग अवरूद्ध हो गया।
सांझा किसान मोर्चा हिसार ब्लॉक के प्रधान बलराज सिंह धायल ने बताया कि बारिश और ओलावृष्टि के चलते नरमा और अन्य फसलों में काफी मात्रा में पानी खड़ा हो गया है जिससे फसल के जल जाने की पूरी सम्भावना है। गांव के अन्य किसानों पृथ्वी गोदारा, फकीरचंद भांभू, बल्लू जाट, बनारसी गोदारा, राजाराम डेलू और पटेल डेलू आदि ने कहा कि पहले से ही किसान आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे है उपर से प्रकृति की यह मार किसानों के आर्थिक हालात और खराब कर देगी। इसलिए सरकार को किसानों को उनकी बर्बाद हुई फसलों का तुरंत मुआवजा देने की व्यवस्था करनी चाहिये।
सं.रमेश1859वार्ता
image