Friday, Mar 29 2024 | Time 03:54 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


एमएसपी की घोषणा ही काफी नहीं, अमल कराना भी सरकार का दायित्व : भारूखेड़ा

सिरसा, 23 सितंबर (वार्ता) हरियाणा किसान मंच के प्रदेशाध्यक्ष प्रहलाद सिंह भारूखेड़ा ने आज कहा कि फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की घोषणा करना ही काफी नहीं है और उस पर अमल कराना भी सरकार का दायित्व है।
श्री भारूखेड़ा यहां केंद्र सरकार के पारित तीन कृषि विधेयकों के विरोध में किसानों से 25 सितंबर के ‘भारत बंद‘ को सफल बनाने का आह्वान करने को लेकर गांवों के दौरे पर थे।
उन्होंने कहा कि सरकार एमएसपी में मामूली बढ़ोतरी की घोषणा कर उसका जोर शोर से प्रचार कर रही है, लेकिन हकीकत कुछ और ही है। अभी फसली सीजन है और जो एमएसपी रेट सरकार ने लागू किया है, उसका कोई भी पालन नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि घोषणा करना ही सरकार का दायित्व नहीं है, उसका पालन करवाना भी सरकार की जिम्मेदारी है क्योंकि यह आज से नहीं काफी सालों से होता आ रहा है। उन्होंने कहा कि किसानों की सीधी-सीधी मुख्य मांग है कि सरकार जो एमएसपी निर्धारित करती है, उसी पर फसल बिके और ऐसा कानून बनाया जाए कि कोई कम रेट पर खरीदे तो उसके खिलाफ तुरंत प्रभाव से कानूनी कार्रवाई की जाए।
सं महेश विक्रम
वार्ता
image