Friday, Mar 29 2024 | Time 20:44 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


कोरोना से सुरक्षा के लिए रोडवेज कर्मचारियों को उपलब्ध करवाई जाएं आवश्यक सुविधाएं : कमेटी

हिसार, 23 सितंबर (वार्ता) हरियाणा रोडवेज तालमेल कमेटी ने आज मांग की कि कोरोना से कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं और मृतक कर्मचारियों के परिवारों को आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई जाए।
तालमेल कमेटी के वरिष्ठ सदस्य राजपाल नैन और अन्य ने यहां जारी एक संयुक्त बयान में कहा कि कमेटी की मांग है कि कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले जींद डिपो के परिचालक सतपाल व सिरसा डिपो के मैकेनिक चन्द्रशेखर धामी के परिवार को 50-50 लाख रूपए मुआवजा तुरंत दिया जाए, सभी रोडवेज कर्मचारियों को स्वास्थ्य, नगरपालिका व पुलिस कर्मचारियों की भांति 50 लाख रूपये एक्सग्रेसिया बीमा पॉलिसी में शामिल किया जाए, कोरोना महामारी से बचाव के लिए सभी बसों को नियमित रूप से सैनेटाइज करवाने के अलावा ड्यूटी के दौरान सभी कर्मचारियों को पीपीई किट, मास्क, सैनेटाइजर, दस्ताने सहित सभी सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाए जाएं, नियमित रूप से कर्मचारियों के कोरोना टेस्ट करवाए जाएं, कर्मचारियों के लगातार दिन रात की जा रही ड्यूटी को लेकर इन्सेंटिव दिया जाए, कर्मचारियों के लिए 5000 रुपये प्रति माह जोखिम भत्ता तुरंत लागू किया जाए, आपातकालीन ड्यूटी करने वाले सभी कर्मचारियों को स्पेशल इंक्रीमेंट दी जाए।
सं महेश विक्रम
वार्ता
image