Saturday, Apr 20 2024 | Time 14:52 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पंजाब में कोरोना से 64 की मौत

पंजाब में कोरोना से 64 की मौत

चंडीगढ़, 23 सितंबर (वार्ता) पंजाब में आज कोरोना संक्रमण से 64 लोगों की मौत होने से महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2990 पहुंच गई है।

पंजाब सरकार के देर शाम जारी मीडिया बुलेटिन के अनुसार आज लुधियाना में 11, जालंधर में नौ, गुरदासपुर में छह, फिरोजपुर व मानसा में चार-चार, अमृतसर, होशियारपुर, कपूरथला, पठानकोट, पटियाला, रोपड़ व तरण तारण में तीन-तीन, फजिल्का, मोगा व मुक्तसर में दो-दो और बठिंडा, फतेहगढ़ साहिब व शहीद भगत सिंह नगर में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज 2123 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। दूसरी तरफ ठीक होने वाले संक्रमितों की संख्या 2117 है।

महामारी फैलने से लेकर अब तक कुल 103464 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 79244 मरीज ठीक हो चुके हैं। इस समय सक्रिय मामलों की संख्या 21230 है।

महेश विक्रम

वार्ता


image