Friday, Apr 19 2024 | Time 05:33 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


पंजाब में शराब कम्पनियों के आयात परमिटों की प्रमाणिकता की संम्बंधित देशों से जांच होगी

चंडीगढ़, 23 सितम्बर(वार्ता) पंजाब आबकारी एवं कराधान विभाग ने राज्य में शराब तस्करी संलिप्त शराब फैक्ट्रियाें और बॉटलिंग प्लांटों पर नकेल कसते हुए ऐसे सभी प्लांटों के आयात परमिटों को अलग-अलग देशों की जारी करने वाली अथॉरिटी से प्रमाणित कराने की कार्रवाई शुरू की है।
राज्य आबकारी आयुक्त रजत अग्रवाल ने आज यह जानकारी देते हुये बताया कि विभाग ने हाल ही में होशियारपुर की एक बॉटलिंग कम्पनी लॉयड बॉटलिंग एंड ब्लैंडिंग का आयात परमिट भुटान के क्षेत्रीय राजस्व एवं सीमा शुल्क विभाग से कराया है जो फर्जी पाया गया। विभाग ने इस कम्पनी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि अब अन्य शराब कम्पनियों के आयात परमिटों की भी जांच कराई जा रही है। यह प्रक्रिया गत एक जनवरी से शुरू की गई है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की अनियमितता पाये जाने पर सम्बंधित शराब कम्पनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि लगभग दस ऐसी कम्पनियों विभाग के राडार पर हैं।
रमेश2025वार्ता
image