Tuesday, Apr 23 2024 | Time 18:21 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


भारत बंद : मुख्यमंत्री ने किसानों से कानून व्यवस्था बनायेे रखने की अपील की

भारत बंद : मुख्यमंत्री ने किसानों से कानून व्यवस्था बनायेे रखने की अपील की

चंडीगढ़, 24 सितंबर (वार्ता) पंजाब के मुख्यमंत्री ने आज किसानों सेे कृषि विधेयकों के खिलाफ कल के ‘भारत बंद‘ के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने व कोविड सुरक्षा नियमाें के पालन की अपील की।

मुख्यमंत्री ने यहां जारी बयान में कहा कि प्रदेश सरकार विधेयकों के खिलाफ किसानों की लड़ाई में उनके साथ है और धारा 144 के उल्लंघन को लेकर कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की जाएगी लेकिन बंद के दौरान कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोई कोशिश नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने किसानों को यह सुनिश्चित करने की कोशिश की कि बंद के दौरान लोगों को, खासकर राज्य में कोविड संकट को देखते हुए, असुविधा में न डालें।

कैप्टन अमरिंदर ने किसानों व बंद का समर्थन कर रहे अन्य संगठनों से अपील की कि वह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और हर समय मास्क पहने रखें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड मामले बढ़ रहे हैं और सतर्कता नियमों के किसी भी उल्लंघन से स्थिति और बिगड़ सकती है।

उन्होंने किसानों से आंदोलन के दौरान पूरी सावधानी बरतने की अपील की कि आंदोलन के दौरान लोगों या संपत्तियों को नुकसान न पहुंचाया जाये।

महेश विक्रम

वार्ता


image