Thursday, Apr 25 2024 | Time 10:53 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


जनसंगठनों ने किया रोष प्रदर्शन

लुधियाना, 25 सितंबर (वार्ता) कृषि, श्रम कानूनों व बिजली संशोधन विधेेयक को तुरंत बंद करने की मांग करते हुए विभिन्न मजदूर, युवा, छात्र, किसान संगठनों ने आज पंजाब बंद के आह्वान के तहत यहां डीसी कार्यालय पर रोष प्रदर्शन किया।
संगठनों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी फूँका। इलाके में पैदल मार्च भी किया गया। संगठनों ने रेलवे, बिजली समेत अन्य सरकारी उपक्रमों के निजीकरण, नई शिक्षा नीति, जनवादी अधिकारों को कुचलने, जनवादी अधिकार कार्यकार्ताओं/बुद्धिजीवियों के दमन व हुक्मरानों की अन्य जनद्रोही नीतियों के खिलाफ भी रोष व्यक्त किया। बाद में उपायुक्त के जरिए भारत सरकार को माँग भेजा गया। जनसंगठनों ने आरोप लगाया कि नए कृषि, श्रम और बिजली कानून भले ही जनकल्याण के नाम पर लाए जा रहे हैं लेकिन वास्तव में ये घोर जनविरोधी कानून हैं जो देशी-विदेशी पूंजीपतियों के फायदे के लिए हैं।
प्रदर्शन को टेक्सटाइल-हौज़री कामगार यूनियन के राजविंदर सिंह, मोल्डर एंड स्टील वर्कर्ज यूनियन हरजिंदर सिंह, इंकलाबी मज़दूर केंद्र के सुरिंदर सिंह, नौजवान भारत सभा की बिन्नी समेत विभिन्न नेताओं ने संबोधित किया।
सं महेश विक्रम
वार्ता
image