Friday, Apr 19 2024 | Time 08:46 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


कार सतलुज नदी में गिरी, नायब तहसीलदार की पत्नी-बेटी की मौत

शिमला, 28 सितम्बर (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के करसोग उपमंडल अंतर्गत तत्तापानी क्षेत्र में गत रविवार शाम एक कार के सतलुज नदी में गिरने से इसमें सवार नायब तहसीलदार की पत्नी और एक बेटी की मौत हो गई तथा वह और उनकी दूसरी बेटी घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि नायब तहसीलदार मालिक दीवान सिंह, पत्नी और दो बेटियों के साथ करसोग से शिमला की ओर जा रहे थी। कार नायब तहसीलदार चला रहे थे। वह मंडी में तहसीलदार निर्वाचन कार्यरत हैं। ये लोग तत्तापानी पुल पार करने के बाद सुन्नी की तरफ करीब पौना किलोमीटर गये ही थे कि का खाना खाने के लिए फिर से तत्तापानी की ओर मुड़ गए। लेकिन कुछ दूरी तय करने के बाद कार अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुये सतलुज नदी में जा गिरी। कार के नदी में गिरने की आवाज को सुनते ही आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों के सहयोग से गाड़ी में सवार चारों लोगों को बाहर निकाला और उपचार के लिए सिविल अस्पताल सुन्नी ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने नायब तहसीलदार की पत्नी मीना ठाकुर(42) और नताशा ठाकुर(13) को मृत घोषित कर दिया। वहीं दीवान सिंह(47) और दूसरी पुत्र विपाशा ठाकुर को इस हादसे में चोटें आई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।
सं.रमेश 1755वार्ता
image