Thursday, Apr 25 2024 | Time 07:08 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हिमाचल में कोरोना के 66 नये मामले, कुल मरीज 14523 हुये, 178 की मौत

हिमाचल में कोरोना के 66 नये मामले, कुल मरीज 14523 हुये, 178 की मौत

शिमला, 29 सितम्बर (वार्ता) हिमाचल में गत 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 66 नये मामले आने के साथ राज्य में इस महामारी से पीड़ितों की कुल संख्या 14523 हो गई है तथा इनमें से 10866 के ठीक होने के बाद सक्रिय मामले 3454 हैं। राज्य में कोरोना के कारण अब तक 178 लोगों की मौत हो चुकी है।



प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से आज यहां जारी आंकड़ों के अनुसार गत 24 घंटों में 259 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। इनमें शिमला में सर्वाधिक 99, उना 71, कांगड़ा 36, बिलासपुर 18, सिरमौर 14, लाहौल स्पीति 12, चम्बा पांच और हमीरपुर में चार लोग ठीक हुये।



वहीं, मंगलवार को तीन कोरोना मरीजों की मौत हुई। मंडी के नेरचैक मेडिकल काॅलेज में बिलासपुर के लखनपुर निवासी 73 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया। महिला मधुमेह के अलावा अन्य कई शारीरिक बीमारियों से पीड़ित थी। इसके अलावा कांगड़ा में दो और मरीजों ने दम तोड़ दिया है जिससे इस जिले में कोरोना मृतकों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है। वहीं शिमला 32, सोलन 26, मंडी 25, सिरमौर 13, ऊना 12, चंबा 10, हमीरपुर सात, कुल्लू छह, किन्नौर दो और बिलासपुर जिले में कोरोना से एक मौत हुई है।

सं.रमेश1836वार्ता


image