Friday, Mar 29 2024 | Time 10:38 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


शहीद कुलदीप सिंह के आश्रितों को पचास लाख रुपए की अनुग्रह राशि

शहीद कुलदीप सिंह के आश्रितों को पचास लाख रुपए की अनुग्रह राशि

चंडीगढ़, 02 अक्तूबर(वार्ता) पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने जम्मू कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर शहादत पाने वाले 15 सिख लाईट इनफैंटरी के हवलदार कुलदीप सिंह के परिवार के एक सदस्य के लिए सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपए अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है।

मुख्यमंत्री ने आज शहीद को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये कहा कि हवलदार कुलदीप सिंह ने देश की रक्षा में प्राण न्यौछावर किये जिसे देश कभी भुला नहीं सकेगा तथा उनके इस महान बलिदान को हमेशा याद रखा जायेगा ।

ज्ञातव्य है कि शहीद के पिता ऑनरेरी कैप्टन मोहन सिंह ने भी सेना में इसी यूनिट में अपनी सेवा निभाई और इस समय उनके तीन भाई सिख लाईट इनफैंटरी रेजीमेंट में देश की सेवा कर रहे हैं।

शहीद हवलदार कुलदीप सिंह होशियारपुर जि़ले के गाँव राजू दवाखरी के निवासी थे और उनके परिवार में माता-पिता ,पत्नी के अलावा आठ साल का बेटा और दस साल की बेटी है।

शर्मा

वार्ता


image