Friday, Apr 19 2024 | Time 06:45 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हरियाणा निजी स्कूलों के लिये मान्यता और अनुमति जारी करने के निर्देश

चंडीगढ़, 08 अक्तूबर(वार्ता) हरियाणा सरकार ने राज्य के निजी प्राइवेट स्कूलों के मान्यता, अनुमति और अनापत्ति प्रमाण-पत्र जारी करने सम्बंधी सभी मामले अगले 20 दिन में निपटाने के जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये हैं।
हरियाणा के स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक की अध्यक्षता में एक बैठक में निजी स्कूलों की मान्यता, अनुमति और अनापत्ति प्रमाण-पत्र से सम्बंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। इसके बाद प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि निजी स्कूलों के मान्यता, अनुमति और अनापत्ति प्रमाण-पत्र देने सम्बंधी सभी मामले केवल ऑनलाइन मोड से स्वीकार किये जाएं।
उन्होंने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारियों को सम्बंधित स्कूल का निरीक्षण कर सभी दस्तावेजों को स्कूल शिक्षा निदेशालय में ई-ऑफिस अथवा ऑनलाइन माध्यम से भेजने के निर्देश दिए गए हैं।
रमेश 1807वार्ता
image