Thursday, Apr 25 2024 | Time 07:16 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


कैप्टन संजय चौहान की याद में सोलन में द्वार का निर्माण

जालंधर 08 अक्टूबर (वार्ता) लेफ्टिनेंट जनरल संजीव शर्मा जनरल ऑफिसर कमांडिंग वज्र कोर ने गुरुवार को सोलन मे कैप्टन संजय चौहान द्वार का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर शहीदों के परिजन और जिला प्रशासन के कर्मचारी भी उपस्थित थे।
कैप्टन संजय चौहान ने सन् 1990 मे 16वीं बटालियन “द राजपूताना राइफल्स” में कमीशन प्राप्त किया था। युवा अधिकारी 28 अक्टूबर 1994 को जम्मू- कश्मीर राज्य के लछीमपोडा गाँव मे आतंकवादियो के साथ लोहा लेते हुए शहीद हुए थे। शत्रु के सामने निडर एवं असाधारण शौर्य का प्रदर्शन करने वाले इस जांबाज अधिकारी को मरणोप्रांत शौर्य चक्र से नवाजा गया।
वर्ष 2006 मे शहीद की याद मे सोलन शहर के चाम्बा घाट मे एक शहीद स्मारक बनवाया गया था । परन्तु राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण के कारण शहीद के स्मारक को उपयुक्त स्थान पर स्थानांतरित करना पड़ा। सोलन जिला प्रशासन की सक्रिया सहायता से पाईन डिवीजन की अधीनस्थ वी सी ब्रिगेड ने शहीद कैप्टन संजय चौहान के स्मारक को सोलन सैनिक छावनी के प्रवेश द्वार पर पुन:स्थापित करने की जिम्मेवारी ली।
ठाकुर आशा
वार्ता
image