Friday, Apr 19 2024 | Time 06:00 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


आशाकर्मियाें ने घेरा विधायक मिड्ढा का आवास

जींद, 08 अक्तूबर (वार्ता) आशाकर्मियों ने आज हरियाणा के जींद में विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा आवास का घेराव किया।
आशाकर्मी पिछली सात अगस्त से 26 अगस्त तक हड़ताल पर थीं और इस आश्वासन पर कि कोरानामुक्त होने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (वह 24 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे) उनसे बात करेंगे, हड़ताल समाप्त की थी हालांकि अपनी मांगों को लेकर धरना जारी रखा था।
आज आशाकर्मी यहां पहले नेहरू पार्क में एकत्रित हुईं और रोष सभा का आयोजन किया। उनका कहना था कि एक महीना पहले उन्होंने विधायक डॉ़ मिड्ढा को भी ज्ञापन सौंपा था।
राजबाला व जगवंती ने कहा कि सरकार आशाओं, जिन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत किया है, को ‘कोरोना योद्धाओं‘ का नाम दे रही है लेकिन ताली, शंख बजाने, सेना से फूल बरसाने वाली सरकार उनकी तकलीफों पर कोई बात नहीं करना चाहती है।
आशाओं की मांगों में जून 2018 में मुख्यमंत्री के साथ वार्ता में मांगों पर बनी सहमति पर अमल करना, 4000 रुपये का कोविड-19 जोखिम भत्ता और आठ एक्टविटी का 50 प्रतिशत लागू करना आदि शामिल हैं।
सं महेश विक्रम
वार्ता
image