Saturday, Apr 20 2024 | Time 09:49 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


डेरा बाबा नानक के समीप पांच किलो हेरोइन बरामद

डेरा बाबा नानक के समीप पांच किलो हेरोइन बरामद

गुरदासपुर, 09 अक्तूबर(वार्ता) पंजाब में गुरदासपुर जिले के पाकिस्तान सीमा के समीप डेरा बाबा नानक के खेतों से पांच किलो हेरोइन बरामद की गई है ।

आई.जी (बार्डर रेंज )सुरिन्द्रपाल सिंह परमार ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि बटाला पुलिस ने गत चार अक्तूबर को आधी रात को भारत-पाक सीमा पर पड़ते गांवों में सर्च अभियान चलाया था । सी.आई.ए. स्टाफ के प्रभारी दलजीत सिंह पड्डा को गुप्त सूचना मिली थी कि मेघा गांव के गुरदेव सिंह के धान के खेत में हेरोइन छिपा रखी है।

आई.जी परमार ने बताया कि इसके बाद पुलिस ने उक्त व्यक्ति के विरुद्ध डेरा बाबा नानक थाने में एन.डी.पी.एस एक्ट तहत मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया है।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान उक्त व्यक्ति की निशानदेही पर उसके द्वारा छिपा कर रखी गई पांच किलो हैरोइन बरामद की गई है। गुरदेव सिंह को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड हासिल किया जा रहा है ताकि उससे और खुलासे हो सकें।

इस अवसर पर अन्य के अलावा एस.एस.पी बटाला रछपाल सिंह, एस.पी तेजबीर सिंह हुंदल, एस.पी वरिन्द्रप्रीत सिंह, एस.पी जगबिन्द्र सिंह, डी.एस.पी सिटी परविन्द्र कौर, डी.एस.पी देव सिंह, डी.एस.पी गुरदीप सिंह, डी.एस.पी माध्वी शर्मा, डी.एस.पी लखबीर सिंह फतेहगढ़ चूडिय़ा, एस.एच.ओ डेरा बाबा नानक अनिल पवार, एस.एच.ओ सी.आई.ए स्टाफ दलजीत सिंह पड्डा, रीडर टू एस.एस.पी राजन, नरेश कुमार आदि भी उपस्थित थे।

सं शर्मा

वार्ता


image