Friday, Mar 29 2024 | Time 14:14 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


जमीन का मालिकाना हक मिलने से आपसी झगड़े खत्म होंगे : मंत्री

चंडीगढ़, 11 अक्तूबर (वार्ता) हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव ने आज कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लाल डोरे के अंदर आने वाली जमीन का मालिकाना हक मिलने से लोगों के आपसी झगड़े अब खत्म होंगे। इसके अलावा, वे इस जमीन पर बैंकों से ऋण लेकर अपना कारोबार भी शुरू कर सकेंगे।
श्री यादव आज पंचायत विभाग की ओर से नारनौल के लघु सचिवालय में आयोजित ‘स्वामित्व‘ योजना के जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के 6 राज्यों के 763 गांव के नागरिकों को ऑनलाइन वर्चुअल प्रॉपर्टी कार्ड वितरित किए और कई लाभार्थियों से सीधा संवाद भी किया।
श्री यादव ने कहा कि इस योजना में हरियाणा देश में अव्वल स्थान पर है। इससे ग्रामीण क्षेत्र में बहुत बड़ा सकारात्मक परिवर्तन आएगा। उन्होंने कहा कि अब तक केवल शहरी क्षेत्रों में ही लोगों के पास अपनी जमीन के कागजात होते थे, ग्रामीण क्षेत्रों में लाल डोरा के अंदर इस तरह के कोई कागजात अब तक उपलब्ध नहीं थे।
महेश विक्रम
वार्ता
image