Wednesday, Apr 24 2024 | Time 05:39 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हरियाणा के उकलाना हलके खुलेंगे 29 मॉडल संस्कृति प्राथमिक स्कूल: धानक

चंडीगढ़, 14 अक्टूबर(वार्ता) हरियाणा के पुरातत्व-संग्रालय एवं श्रम-रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक ने कहा है कि हिसार जिले के उकलाना विधानसभा क्षेत्र में 29 मॉडल संस्कृति प्राथमिक स्कूल तथा एक मॉडल संस्कृति सीनियर सैकेंडरी स्कूल खोला जाएगा।
श्री धानक ने आज यहां बताया कि राज्य सरकार ने इसकी स्वीकृति दे दी है। उन्होंने इसके लिये मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला और शिक्षा मंत्री कंवरपाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मॉडल संस्कृति प्राथमिक स्कूलों की स्थापना को मंजूरी देकर सरकार ने शिक्षा के स्तर में सुधार की दिशा में अपना संकल्प दोहराया है।
उन्होंने बताया कि उकलाना हलके में खोले जाने वाले कुल 29 मॉडल संस्कृति प्राथमिक स्कूलों में से 11 स्कूल अग्रोहा ब्लॉक में खुलेंगे। इनमें जीपीएस अग्रोहा, जीजीपीएस अग्रोहा, जीपीएस कनोह, जीपीएस कुलेरी, जीजीपीएस कुलेरी, जीजीपीएस नंगथला, जीपीएस नंगथला, जीजीपीएस सिवानी बोलान और जीपीएस सिवानी बोलान, जीपीएस किरोड़ी और जीपीएस किरमारा शामिल हैं।
राज्यमंत्री के अनुसार बरवाला ब्लॉक में कुल 10 मॉडल संस्कृति प्राथमिक स्कूल खोले जाएंगे। इनमें जीपीएस बयाना खेड़ा, जीजीपीएस खेदड़, जीजीपीएस बालक, जीपीएस बालक, जीजीपीएस खरक पुनिया, जीपीएस खरक पुनिया, जीपीएस पनिहारी, जीपीएस गैबीपुर, जीपीएस मतलौडा और जीपीएस खरकड़ा शामिल हैं। इसी प्रकार उकलाना ब्लॉक में आठ मॉडल संस्कृति प्राथमिक और एक सीनियर सैकेंडरी स्कूल खोला जाएगा। इनमें जीपीएस उकलाना गांव, जीजीपीएस उकलाना मंडी, जीपीएस बिठमड़ा व जीजीपीएस बिठमड़ा, जीजीपीएस दौलतपुर, जीपीएस चमारखेड़ा, जीपीएस किनाला, जीपीएस गुड्डू मोहल्ला पाबड़ा तथा राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल उकलाना मंडी शामिल हैं। इन स्कूलों में दाखिला ‘पहले आओ-पहले पाओ’ के आधार पर होगा। इन स्कूलों के लिए शिक्षकों का एक अलग कैडर होगा और इनका चयन मौजूदा सरकारी स्कूलों के टीचिंग स्टाफ में से स्क्रीनिंग के आधार पर किया जाएगा। प्राइमरी संस्कृति मॉडल स्कूलों में अंग्रेजी-हिंदी, दोनों माध्यम होंगे।
रमेश1456वार्ता
image