Tuesday, Apr 23 2024 | Time 13:56 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


कोरोना से हिमाचल में पांच लोगों की मौत तथा भाजपा नेता उर्मिल ठाकुर परिवार सहित संक्रमित

शिमला, 15 अक्तूबर (वार्ता) हिमाचल प्रदेश में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना से पांच लोगों की मौत हो गयी तथा भाजपा की नेता उर्मिल ठाकुर परिवार सहित संक्रमित हो गयीं ।
राज्य में पिछले चौबीस घंटों में 147 नये पाजिटिव मामले सामने आने के साथ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 18 हजार को पार कर गया है। इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने की है।
उन्होंने बताया कि कांगड़ा में सबसे अधिक 56, शिमला में 54, सोलन में 35, मंडी में 30, सिरमौर में 16, ऊना 15, कुल्लू में 18, चंबा में 12, हमीरपुर में 9, बिलासपुर में पांच, किन्नौर में चार व लाहुल स्पीति में एक की जान गई है। इन पांच मौत के साथ ही प्रदेश में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 255 हो गया है।
पूर्व संसदीय सचिव व भाजपा नेता उर्मिल ठाकुर परिवार के चार सदस्यों सहित कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर संक्रमित होने की जानकारी दी। उन्होंने स्वयं को परिवार के सदस्यों सहित घर में ही आइसोलेट कर लिया है और संपर्क में रहे लोगों से जांच करवाने का आग्रह किया है।
ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री व तकनीकी शिक्षा मंत्री के बाद विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गए हैं। वे कल देर शाम उनकी रिपोर्ट पाॅजिटिव पाई गई है।
वीरवार को आई रिपोर्ट के अनुसार 147 नये मामले आए है। जिसमें बिलासपुर में 17, चंबा में चार, हमीरपुर में 10, कांगडा में 11, कुल्लू में 12, लाहौल स्पीति में 18, मंडी में 42, शिमला में 20, और सिरमौर में 13 नये मामले आए है। इसके अलावा 140 लोगों ने कोरोना को मात दी है। जिसमें बिलासपुर 13, चंबा आठ, हमीरपुर नौ, किन्नौर एक, मंडी 14, शिमला 11, सिरमौर 29, सोलन 43 और ऊना में 12 लोग कोरोना संक्रमण से स्वस्थ हुए हैं।
प्रदेश में 18155 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। प्रदेश में 15357 कोरोना मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इसके अलावा 2522 कोरोना के सक्रिय मामले मौजूदा समय में हैं। 155 लोगों की जांन चली गई है और 16 लोग बाहरी राज्य में इलाज कर रहे है।
सं शर्मा
वार्ता
image