Saturday, Apr 20 2024 | Time 07:25 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


एचएयू में 3424 परीक्षार्थियों ने दी प्रवेश परीक्षा, 1867 रहे अनुपस्थित

हिसार, 31 अक्टूबर (वार्ता) हरियाणा में यहां स्थित चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के बीएससी एग्रीकल्चर के छह वर्षीय और होम साइंस के चार वर्षीय पाठ्यक्रमों के लिए 3424 परीक्षार्थियों ने आज प्रवेश परीक्षा दी जबकि 1867 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. बी.आर. कम्बोज ने बताया कि दोनों पाठ्यक्रमों के लिए परीक्षा का आयोजन कोरोना महामारी के चलते केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जारी हिदायतों का पालन करते हुए किया गया। सभी परीक्षार्थियों को विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर हाथ सेनेटाइज कराने के बाद फेस मास्क मुहैया कराए गये ताकि कोरोना के प्रति सतर्कता बरती जा सके।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. एस. के. पाहुजा ने बताया कि इन परीक्षाओं के लिए कुल 5291 विद्यार्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया था जिनमें से 5008 ने बीएससी एग्रीकल्चर और 283 बीएससी होम साइंस के थे। बीएससी एग्रीकल्चर के लिए 3279 परीक्षार्थी आये और 1729 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार बीएससी होम साइंस के लिये 145 ने परीक्षा दी और 138 अनुपस्थित रहे। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से बीएससी एग्रीकल्चर के लिए 50 सीटें जबकि बीएससी होम साइंस के लिए 90 सीटें निर्धारित की गई हैं।
सं.रमेश1635वार्ता
image