Thursday, Apr 25 2024 | Time 12:53 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हरियाणा का पटेल जयंती ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय

चंडीगढ़, 31 अक्तूबर(वार्ता) हरियाणा सरकार ने लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती विधिवत ढंग से ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाने का निर्णय लिया है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुये बताया कि राज्य सरकार 31 अक्तूबर का दिन गत छह वर्षों से राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाती आ रही है। इस वर्ष 31 अक्तूबर, शनिवार और एक नवम्बर ‘हरियाणा दिवस’ पर रविवार होने के कारण सार्वजनिक अवकाश है इसलिए सरकार ने निर्णय लिया है कि दो नवम्बर को चंडीगढ़ स्थित हरियाणा सिविल सचिवालय और नव सिविल सचिवालय में कार्यरत सभी कर्मचारी प्रात: 11 बजे अपनी सीटों पर खड़े होकर राष्ट्रीय एकता की शपथ लेंगे।
उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा इस आशय का एक परिपत्र सभी विभागाध्यक्षों को जारी किया गया है।
उल्लेखनीय है कि सरदार पटेल ने आजादी के बाद 562 रियासतों में बंटे हुए देश को एकता के सूत्र में पिरोने का अतुलनीय कार्य किया था जिसकी मिसाल दुनियाभर में कहीं भी नहीं मिलती।
रमेश1810वार्ता
image