Saturday, Apr 20 2024 | Time 15:33 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


सोनीपत में फूटा कोरोना बम, 154 नए मामले आए

सोनीपत 10 नवंबर (वार्ता) हरियाणा के सोनीपत में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है और मंगलवार को 154 नए मरीजों की पुष्टि होने से प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई हैं।
जिला उपायुक्त श्यामलाल पूनिया ने बताया कि जिला में हुआ 154 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनके जुड़ाव से कुल संक्रमितों का आंकड़ा 11,054 पर पहुंच गया है। आज 82 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अब तक 10,209 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 54 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मौत हो चुकी है। अब जिला में 791 सक्रिय मामलें हैं।
त्योहारी सीजन के मद्देनजर बाजार में उमड़ी भीड़ से प्रशासन की चिंताएं बढ़ गई है। प्रशासन प्रयास करने के बाद भी बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग बनाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है। मगर पुलिस बाजारों में खरीदारी करने आए लोगों से मास्क लगाने पर जोर दे रही है।
सं.संजय
वार्ता
image