Saturday, Apr 20 2024 | Time 10:20 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हिमाचल में अगले चौबीस घंटो में बारिश और बर्फबारी के आसार

शिमला, 12 नवंबर (वार्ता) पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हिमाचल प्रदेश में अगले चौबीस घंटों में कई स्थानों पर बारिश और बर्फबारी की संभावना है।
इसकी पुष्टि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डा मनमोहन सिंह ने आज यहां की । उन्होंने बताया कि 15 नवंबर को मैदानी और मध्य पर्वतीय जिलों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है। पहाड़ों पर बर्फबारी के संभावना जताई है तथा 17 नवंबर तक पूरे प्रदेश में मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है।
गुरूवार को शिमला और इसके आसपास हल्के बादल छाए रहे और धूंध के बीच धूप खिली रही। प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में सुबह और शाम के समय मौसम में ठंडक बढ़ गई है। मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों में लोगों ने गर्म कपड़े पहनना शुरू कर दिए हैं। आने वाले दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में और कमी आने की संभावना जताई है। हांलाकि इस दौरान प्रदेश के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में को खास बदलाव नहीं आया और सामान्य रहे।
लाहुल स्पीति के मुख्यालय केलांग में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 0.7 डिग्री सेल्सियस सबसे कम रहा जबकि कुल्लू के मनाली 2.6, किन्नौर के कल्पा में 2.1, सुंदरनगर और मंडी 6.0, भुंतर 5.3, चंबा 6.2, बिलासपुर और शिमला 9.0 डिग्री, सोलन में 5.5 डिग्री, कुफरी में 8.2 डिग्री, डलहौजी में 9.1 डिग्री, उना में 8.0 डिग्री और धर्मशाला में 10.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
इसके साथ ही गुरूवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान केलांग में 09.6, डलहौजी 13.4, चंबा 22.3, हमीरपुर 26.2, बिलासपुर 26.5, कांगडा 27.0, सोलन 26.0, नाहन 25.4, धर्मशाला 19.6, कल्पा 17.5, भुंतर 25.9, सुंदरनगर 25.6 और शिमला में अधिकतम पारा 19.1 डिग्री सेल्सियस रहा।
सं शर्मा
वार्ता
image