Saturday, Apr 20 2024 | Time 05:05 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


गरीबों के प्लॉट हथियाने के मामले में 11 लोग गिरफ्तार

चंडीगढ़, 18 नवम्बर(वार्ता) हरियाणा के फरीदाबाद राज्य सतर्कता ब्यूरो ने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (हुडा) के एक कर्मचारी से सांठगांठ कर गरीबों को दिए जाने वाले प्लाटों को धोखे से हथियाने के मामले में 11 लोगों के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कर इन्हें गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही इस मामले में अब गिरफ्तार किये गये लोगों की संख्या 26 हो चुकी है।
ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि यह मामला बदरपुर बॉर्डर, दिल्ली के निकट झुग्गियों में रहने वालों को विभाग द्वारा 36 वर्ग गज के प्लाट आंवटन से सम्बंधित है। वर्ष 1993 में हुडा की जमीन पर झुग्गियां बना कर रह रहे लोगों से जमीन खाली कराई गई थी जिसके एवज में कुल 388 व्यक्तियों को सेक्टर-30, फरीदाबाद में प्लाट आंवटित किए गए थे। उक्त प्लाटों में से 38 प्लाटों को धोखाधड़ी से गलत व्यक्तियों ने हथिया लिया।
ब्यूरो ने विभाग के एक सहायक और दो लोगों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता और भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं में मामला दर्ज किया था जिसमें अभी तक 26 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है तथा कुछ की अभी शेष है।
रमेश1756वार्ता
image