Saturday, Apr 20 2024 | Time 08:32 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हिमाचल में बारह लोगों की कोरोना से मौत

शिमला, 19 नवंबर (वार्ता) हिमाचल प्रदेश में पिछले चौबीस घंटों के दौरान कोरोना से बारह लोगों की मौत हो गयी ।
इसके अलावा कुल्लू के भाजपा नेता महेश्वर सिंह सहित 202 नये पाॅजिटिव मामले सामने आए हैं जिससे कोरोना संक्रमितों का आंकडा 31 हजार 603 पहुंच गया है। प्रदेश में कुल 6 हजार 412 एक्टिव मामले हो गए है। इसके साथ ही 681 लोगों ने कोरोना की जंग जीत ली है।
बारह लोगों की मौत के बाद अब 202 नये पाजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है । नये मामलों में मंडी जिले में सबसे अधिक 59 मामले जबकि शिमला में 33, सिरमौर में 39, उना में दो, कुल्लू में 30, लाहौल स्पीति में 12, हमीरपुर में 13 और कांगडा में 14 मामले आए है।
भाजपा नेता पूर्व विधायक महेश्वर सिंह भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्हें 108 एंबुलेंस में शिमला के आईजीएमसी अस्पताल लाया गया। उन्हें सांस और बुखार की समस्या के बाद दाखिल किया गया है। कोरोना संक्रमण के 15 मामले आने के बाद उपायुक्त राकेश प्रजापति ने उपायुक्त कार्यालय को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया हैं। इसके साथ ही हमीरपुर जिला में वीरवार को कुल 31 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। इनमें से रैपिड एंटीजन टैस्ट में 18 और आरटी-पीसीआर टैस्ट में 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने इसकी पुष्टि की है।
आज शाम तक प्रदेश में कोरोना से 681 लोगों ने जंग जीती। प्रदेश में अब कोरोना का कुल आंकड़ा 31 हजार 603 पहुंच गया है जिनमें 6 हजार 412 मामले अभी भी एक्टिव है। प्रदेश में अब तक कोरोना से 24 हजार 683 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।
सं शर्मा
वार्ता
image