Thursday, Apr 25 2024 | Time 19:54 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


ग्रामीण इलाकों में व्यायामशालायें तथा वैलनेस सेंटर खोले जा रहे :मुख्यमंत्री

चंडीगढ़ , 19 नवंबर (वार्ता)हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि हर व्यक्ति को स्वास्थ्य सुविधा देने के उद्देश्य से प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्र मे व्यायामशालाएं और आयुष हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर खोले जा रहे हैं जहां लोगों को सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उनके घर पर ही नि:शुल्क मिल रही हैं।
मुख्यमंत्री वीरवार करनाल जिले के रंबा में बनाए गए आयुष हेल्थ एंव वैलनेस सेंटर का भ्रमण करने के लिए आए थे। उन्होंने डॉक्टरों की टीम से सेंटर की व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने करनाल जिला उपायुक्त निशांत कुमार यादव को निर्देश दिए कि गांव के लोगों को व्यायाम से जोडऩे के लिए गांव मे कम से कम एक एकड़ जमीन पर व्यायामशाला बनाने के कार्य को अमलीजामा पहनाएं ताकि ग्रामीण क्षेत्र के लोग व्यायाम को अपना कर अपने स्वास्थ्य को ठीक रख सकें।
इस अवसर पर इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप, उपायुक्त निशांत यादव, पुलिस अधीक्षक गंगा राम पुनिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
शर्मा
वार्ता
image