Thursday, Apr 25 2024 | Time 15:02 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


उपायुक्त कार्यालय धर्मशाला दो दिनों के लिए बंदः राकेश प्रजापति

शिमला, 20 नवंबर (वार्ता) हिमाचल में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। धर्मशाला के उपायुक्त कार्यालय में कोविड-19 के 15 मामले पाये जाने पर उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने कार्यालय परिसर को अगले 48 घंटे के लिए बंद करने के आदेश जारी किए हैं।
उन्होंने आज कहा कि एसओपी के अनुसार उपायुक्त कार्यालय के सेनिटाईजेशन का कार्य किया जाएगा और उसके बाद ही 23 नवंबर, 2020 को कार्यालय खोला जाएगा। बता दें कि उपायुक्त राकेश प्रजापति भी कुछ समय पहले कोरोना से संक्रमित हो गए थे।
ज्ञातव्य है कि महामारी के शुरूआती दौर में पहली मौत का मामला भी कांगड़ा से ही रिपोर्ट हुआ था। प्रशासन की बेहतरीन व्यवस्था के कारण राज्य के सबसे बडे जनपद में महामारी को कंट्रोल किया गया। अब एक ही परिसर में 15 नए मामले आने से चिंता बढ़ी है। हालांकि प्रदेश के कई हिस्सों में सरकारी कार्यालय बंद हुए, लेकिन शायद उपायुक्त का पूरा कार्यालय 48 घंटे के लिए पहली बार बंद हुआ है।
सं शर्मा
वार्ता
image