Saturday, Apr 20 2024 | Time 10:45 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हिमाचल में कोरोना के 251 नये मामले, 15 मरीजों की मौत

शिमला, 22 नवम्बर (वार्ता) हिमाचल प्रदेश में कोरोना ने आज 15 और लोगों की जान ले ली जिससे राज्य में इस महामारी से हुई मौतों की संख्या 524 पहुंच चुकी है।
एक आधिकारिक प्रवक्ता ने आज यहां यह जानकारी देते हुये बताया कि राज्य में गत 24 घंटों में 33 लोगों की कोरोना से जान चली गई है। राज्य में आज चम्बा, किन्नौर, कुल्लू, शिमला में एक-एक, कांगड़ा चार, मंडी पांच तथा सोलन में दो कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया। वहीं राज्य में आज कोरोना के 251 नए मामले आए।
राज्य में अब तक कोरोना से सबसे ज्यादा 126 मौतें शिमला जिले में हुई हैं। इसके बाद कांगड़ा में 102, बिलासपुर 14, चम्बा 30, हमीरपुर 19, किन्नौर 11, कुल्लू 59, लाहौल स्पीति छह, मंडी 68, सिरमौर 21, सोलन 47 और ऊना में 21 मौतें दर्ज हुई हैं जिससे मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 524 हो गई है। राज्य में आज कोरोना के बिलासपुर में 30, किन्नौर एक, मंडी 66, शिमला 72, सोलन 58 और उना में 24 मामले आए। वहीं 644 मरीज कोरोना को मात देकर घर पहुंचे। इनमें बिलासपुर में 37, चंबा 36, किन्नौर पांच, लाहौल स्पीति 114, मंडी 218, शिमला 132, सिरमौर 19, सोलन 47, ऊना में 36 लोग स्वस्थ हुये।
राज्य में नये मामलों के बाद कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 33951 हो गई है जिनमें से 26733 ठीक हो चुके हैं तथा 6662 सक्रिय मामले हैं।
सं.रमेश1926वार्ता
image