Tuesday, Apr 23 2024 | Time 11:36 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


रेल मंत्रालय ने कीं पंजाब में 34 रेलगाड़ियां बहाल, लोगों को मिली राहत

जैतो, 23 नवम्बर (वार्ता) रेल मंत्रालय ने गत 24 सितम्बर से पंजाब और इससे होकर गुजरने वाली बंद पड़ी रेलगाड़ियाें में से 34 काे बहाल करने का आज फैसला लिया है।
रेल मंत्रालय ने पंजाब के किसान संगठनों द्वारा कृषि कानूनों के विरोध में रेल रोको आंदोलन के मद्देनजर राज्य में सभी रेलगाड़ियों की आवाजाही पर रोक लगा दी थी। पंजाब सरकार ने रेल मंत्रालय को आश्वासन दिया है कि किसानों ने राज्य में सभी रेलवे पटरियों पर से अपने अनिश्चितकालीन धरने समाप्त कर दिये हैं। रेल मंत्रालय ने पंजाब सरकार के आश्वासन पर रेलगाड़ी संख्या 03255-03256 और 03255-03256(25-26 नवम्बर), रेलगाड़ी 05098-05097 (24-26 नवम्बर), 04656-04655(27-28 नवम्बर), 02331-02332(24-26 नवम्बर), 0924-04923(26- 27 नवम्बर), 04624-04623(24-25 नवम्बर), 05251-05252(28-29 नवम्बर), 09027-09028(28-30 नवम्बर), 05531-05532(29-30 नवम्बर), 02587-02588(23-28 नवम्बर), 04612-04611(29 नवम्बर और एक दिसम्बर), 02231-02232(23-24 नवम्बर), 04651-04652(24-25 नवम्बर), 02919-0920(23-25 नवम्बर), 01449-01450(24-25 नवम्बर), 09803-09804(28-29 नवम्बर) और 02462-04661(23-24 नवम्बर) को चलेंगी।
सूत्रों के मुताबिक, रेल मंत्रालय इनके अलावा अन्य रेलगाड़ियां भी बहाल कर सकता है। रेलगाड़ियों की बहाली से आम जनता को बड़ी राहत मिली है। रेल मंत्रालय ने 23 नवम्बर को 14 ट्रेनों को भी रद्द किया है। वहीं, फिरोजपुर रेल मंडल के डीआरएम राजेश अग्रवाल ने किसान भाइयों का रेल पटरियों पर से धरना समाप्त करने पर धन्यवाद करते हुए कहा कि जनता की परेशानियों को देखते हुए रेलों का संचालन बहाल किया गया है। उन्होंने बताया कि रविवार देर रात तीन बजे तक फिरोजपुर रेल मंडल के सभी रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया है। इसके बाद ही आज माल और यात्री गाड़ियों का संचालन शुरू होगा।
सं.रमेश1612वार्ता
image