Thursday, Mar 28 2024 | Time 15:05 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हिमाचल में कोरोना के 246 नये मामले, 11 लोगों की मौत

शिमला, 24 नवम्बर (वार्ता) हिमाचल प्रदेश में गत 24 घंटों में कोरोना ने 11 और लोगों की जान ले ली जिससे राज्य में इस महामारी से होने वाली मौतों की संख्या 561 हो गई है और मृत्यु दर भी बढ़ कर 1.59 हो गई है। इस बीच राज्य में इस दौरान हिमाचल विधानसभा सचिव समेत कोरोना के 276 नए मामले आए हैं।

राज्य में गत दस दिनों में 131 मौतें हुई हैं। राज्य में कोरोना रिकवरी रेट की बात करें तो यह 79.71 फीसदी है। राज्य विधानसभा सचिव, मंडी जिले में आयुर्वेदिक संस्थान पंडोह के पांच डॉक्टर, जन स्वास्थय विभाग के अधीक्षक अभियंता , लोक निर्माण विभाग के अधीक्षक अभियंता, नेरचौक मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ प्रोफेसर मेडिसन, पंडोह बटालियन के 19 जवान और हटली थाने के सभी पुलिस कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
कांगड़ा जिले में स्वास्थ्य विभाग के 150 डॉक्टर और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव है। जबकि आज 405 लोग कोरोना को हराने में सफल रहे हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 35057 हो गया है और इनमें से 6537 सक्रिय मामले हैं। प्रदेश में अभी तक 27923 लोग कोरोना को हराने में सफल रहे हैं।
सं.रमेश2140वार्ता
More News
जेल में रहकर भी कुर्सी का मोह नहीं छोड़ पा रहे केजरीवाल:अनुराग

जेल में रहकर भी कुर्सी का मोह नहीं छोड़ पा रहे केजरीवाल:अनुराग

27 Mar 2024 | 11:35 PM

श्रीनगर/शिमला, 27 मार्च (वार्ता) केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के सारे रिकॉर्ड तोड़ने का आरोप लगाते हुए कहा कि जेल में रहकर भी श्री केजरीवाल मुख्यमंत्री की कुर्सी का मोह नहीं छोड़ रहे हैं।

see more..
image