Wednesday, Apr 24 2024 | Time 11:08 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


जालंधर में कोरोना से संक्रमित 159 नए मामले, चार की मौत

जालंधर 27 नवंबर (वार्ता) पंजाब के जालंधर में कोरोना वायरस (काेविड-19) संक्रमण के 159 नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 17,628 तक पहुंच गयी। जबकि चार और मरीजों की मौत हो गयी।
जिले में 159 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि होने से संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 17628 हो गई है जबकि चार और मरीजों की मौत होने से जिले में अब तक कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़ कर 548 हो चुकी है। जबकि 177 और रोगियों के स्वस्थ्य होने पर उन्हें आज अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जिले में कोरोना मुक्त होने वालों की कुल संख्या 15,820 हो गई है।
सिविल सर्जन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार अब तक जिले में 3,69,722 नमूनों की जांच की गई है। जिनमें से 3,31,900 की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
ठाकुर, उप्रेती
वार्ता
image