Thursday, Apr 25 2024 | Time 09:53 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


राज्य प्रायोजित स्मार्ट राशन कार्ड स्कीम के लाभपात्रियों को अनाज का वितरण पांच जनवरी से

चंडीगढ़, 02 दिसंबर(वार्ता)पंजाब सरकार की ओर से राज्य में शुरू की जा रही राज्य प्रायोजित स्मार्ट राशन कार्ड स्कीम के तहत लाभपात्रियों को अनाज का वितरण पांच जनवरी से शुरू किया जायेगा।
खाद्य आपूर्ति मंत्री भारत भूषण आशू आज यहां मंत्रियों और विधायकों की एक सब कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे । सब कमेटी में कैबिनेट मंत्री तृप्त रजिन्दर सिंह बाजवा, अरुणा चैधरी, सुंदर शाम अरोड़ा, एम.एल.ए कुलजीत सिंह नागरा, मदन लाल जलालपुर, प्रीतम सिंह कोटभाई, दविन्दर सिंह घुबायआ के अलावा प्रमुख सचिव खाद्य और सिविल सप्लाई के.ए.पी. सिन्हा, विशेष प्रमुख सचिव गुरकिरत कृपाल सिंह और अनिन्दता मित्रा उपस्थित थे।
बैठक में श्री आशू ने बताया कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अनाज योजना के अधीन 1.41 करोड़ जरूरतमंदों को राज्य सरकार की तरफ से राशन दिया जा रहा था। इसके अलावा भी कुछ लोग इस स्कीम का लाभ उठाने से वंचित रह गए थे। जिसके मद्देनजर मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिन्दर सिंह की तरफ से राज्य प्रोयोजित स्कीम शुरू करने के आदेश दिए गए थे जिससे हर जरूरतमंद को राशन मुहैया हो सके। इस स्कीम के अंतर्गत राज्य के तकरीबन 2,37,200 परिवारों के 9,48,801 सदस्यों को अनाज मुहैया करवाया जायेगा जिसमें होने वाला सारा खर्च पंजाब सरकार द्वारा उठाया जायेगा।
उन्होंने बताया कि अब तक प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अनाज योजना के अधीन राज्य के 92.35 प्रतिशत लाभपात्रियों को अनाज का वितरण किया जा चुका है। इस मौके पर सब कमेटी के सदस्यों द्वारा स्मार्ट राशन कार्ड स्कीम की प्रगति का भी जायज लिया गया।
शर्मा
वार्ता
image