Saturday, Apr 20 2024 | Time 00:46 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हिमाचल में कोरोना से दो मरीजों की मौत

शिमला, 22 दिसंबर (वार्ता) हिमाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण से दो मरीजों की मौत हो गयी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में आज कोरोना के 135 नए पाजिटिव मामले सामने आए हैं। जबकि 271 लोग कोरोना को हराने में सफल रहे। कोरोना से दो मौतों के साथ ही अब प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 875 हो गई है।
अब तक बिलासपुर में 23, चंबा 48, हमीरपुर 41, कांगडा 178, किन्नौर 16, कुल्लू में 81, लाहौल स्पीति में 11, मंडी में 111, शिमला जिला में सबसे अधिक 240, सिरमौर में 27, सोलन 66 और उना में 33 लोगों की जांन गई है। जिससे प्रदेश में मरने वालों की संख्या बढ़कर 875 हो गई है।
उल्लेखनीय है कि गत दिवस सोमवार को प्रदेश में 294 नये कोविड पीड़ित आए थे जबकि 594 ठीक भी हुए थे और 9 लोगों की मौत हुई थी। जिनमें पांच महिला और चार पुरूष शामिल थे।
इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 52758 हो गया है। इसमें से 4748 मामले अभी भी एक्टिव हैं। प्रदेश में अभी तक 47088 लोग कोरोना को हराने में सफल रहे हैं। प्रदेश में 4762 सैंपल जांच के लिए लगाए गए हैं। इसमें से 1120 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। जबकि 56 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। अभी 3586 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकि है।
सं शर्मा
वार्ता
image