Thursday, Apr 25 2024 | Time 09:16 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


--

उधर, अखिल भारतीय किसान मजदूर समन्वय संघर्ष समिति के आह्वान पर किसानों ने हिसार जिले के चारों टोल नाकों पर धरना-प्रदर्शन करते हुए टोल को हर वाहन के लिये फ्री करवा दिया। सुबह 6 बजे से फ्री करवाये गये टोल अगले 72 घंटे तक फ्री रहेंगे।
बड़ी संख्या में किसान व अन्य सहयोगी संगठनों के लोग धरने पर पहुंचे। किसान सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नम्बरदार की अध्यक्षता में चौधरीवास टोल प्लाजा पर सैंकड़ों किसानों ने धरना दिया। रात को रुकने के लिये टोल पर टेंट भी लगवा दिये गये हैं। खाने-पीने की व्यवस्था भी की गई है।
समिति के प्रेस सचिव सूबेसिंह बूरा ने कहा कि जब तक काले कानून वापिस नहीं हो जाते, किसानों का आंदोलन जारी रहेगा।
श्री बूरा ने कहा कि इस तीन दिवसीय अभियान के समाप्त होने पर 27 दिसम्बर को किसान ट्रैक्टर-ट्रालियां लेकर लघु सचिवालय में एकत्र होंगे और यहां से दिल्ली-जयपुर हाइवे पर सांझापुर बॉर्डर के लिये कूच करेंगे। उन्होंने कहा कि जिले के हर गांव से 3-4 ट्रैक्टर ट्रालियां जाएंगी।
सं महेश विक्रम
जारी वार्ता
image