Saturday, Apr 20 2024 | Time 05:23 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


--

जींद से मिली खबरों के अनुासर किसानों ने हाइवे पर खटकड़ गांव व नरवाना के बद्दो वाला के पास टोल को वाहनों के आवागमन के लिए फ्री करवाया। दोपहर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के किसानों के नाम संबोधन के समय किसानों ने टोल के सामने एकत्रित होकर थाली बजा कर पीएम के संबोधन का विरोध किया। किसानों ने कहा कि जब तक तीनों कृषि अध्यादेश रद्द नहीं होते तब तक उनका विरोध जारी रहेगा।
किसान नेताओं ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के किसान आंदोलन को ‘धींगामस्ती‘ करार देने वाले बयान की आलोचना की। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के मध्यस्थता वाले बयान पर किसान नेताओं ने कहा कि आज डिप्टी सीएम मध्यस्थता की बात कर रहे हैं, जब कुरूक्षेत्र के पीपली में किसानों के सिर फोड़े गए तब वह कहां थे? उन्होंने कहा कि किसानों को किसी की मध्यस्थता की जरूरत नहीं है।
भिवानी से मिली खबरों के अनुसार भिवानी व चरखी दादरी के किसानों ने सुबह 10 बजे कितलाना टोल प्लाजा को फ्री किया और सैंकड़ों किसान धरने पर बैठ गए।
सं महेश विक्रम
वार्ता
image