Friday, Mar 29 2024 | Time 13:22 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हरियाणा में एक्टेंशन लैक्चरराें के कार्यों का मूल्यांकन होगा

चंडीगढ़, चार जनवरी(वार्ता) हरियाणा सरकार ने अब प्रदेश के सरकारी कालेजों में सेवारत एक्सटैंसन-लैक्चररों के कार्य का मूल्यांकन करने का निर्णय लिया है तथा इस सम्बंध में उच्चतर शिक्षा विभाग ने कालेजों के प्रधानाचार्यों से इन एक्सटैंशन-लैक्चररों द्वारा पढ़ाई जाने वाली कक्षाओं के परीक्षा-परिणामों की जानकारी एक पखवाड़े के अंदर मांगी है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि उच्चतर शिक्षा विभाग के महानिदेशक की ओर से प्रदेश के सभी सरकारी कालेजों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने कालेज में सेवारत एक्सटैंसन-लैक्चरर द्वारा पढ़ाई गई कक्षाओं के सम्बंधित विषय का परीक्षा-परिणाम एक पखवाड़े में भिजवाएं ताकि उनके कार्य का मूल्यांकन किया जा सके। एक्सटैंसन-लैक्चररों द्वारा कालेज में सेवाकाल के आरम्भ से लेकर वर्तमान समय तक आए परीक्षा-परिणाम की सम्पूर्ण जानकारी विभाग को निर्धारित प्रोफार्मा में भेजनी होगी जो प्रधानाचार्य द्वारा हस्ताक्षरित होनी चाहिए।
रमेश1918वार्ता
image