Tuesday, Apr 16 2024 | Time 18:51 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


सिरमौर में अवैध शराब बनाने वालों पर कार्रवाई, 2050 लीटर लाहन नष्ट की

नाहन, 04 जनवरी (वार्ता) हिमाचल प्रदेश में सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में वन विभाग ने अवैध कच्ची शराब बनाने वालों पर कार्रवाई करते हुये खारा वन क्षेत्र के जंगल में शनिवार कच्ची शराब बनाने की आठ भट्ठियों का पता लगा इन्हें नष्ट कर दिया।
विभाग ने जंगल से बड़ी मात्रा में शराब बनाने की सामग्री लाहन भी बरामद की है। विभाग ने कार्रवाई के दौरान 17 ड्रमों में रखा 2050 लीटर लाहन भी नष्ट कर दिया। यह कार्रवाई पांवटा वन विभाग के जिला वन अधिकारी कुणाल अंग्रीश के नेतृत्व में गठित एक टीम ने की। उन्होंने अलग-अलग टीमों को पूरे जंगल के अलग-अलग रास्तों में भेज कर कच्ची शराब बनाने की भट्ठियों पर धावा बोला जिससे वहां मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई। श्री अंग्रीश ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
सं.रमेश2104वार्ता
image