Thursday, Apr 25 2024 | Time 06:45 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


कैथल चीनी मिल में अटल किसान-मजदूर कैंटीन शुरू, 10 रुपये में पौष्टिक भोजन

कैथल, सात जनवरी (वार्ता) हरियाणा में यहां स्थित सहकारी चीनी मिल में अटल किसान-मजदूर कैंटीन में मात्र दस रूपये में किसानों और मजदूरों को पौष्टिक भोजन मिलेगा।
कैथल जिला उपायुक्त सुजान सिंह ने आज इस कैंटीन का शुभारम्भ किया। उन्होंने इस मौके पर किसानों और मजदूरों को सम्बोधित करते हुये कहा कि कैंटीन के खुलने से उन्हें खाने की समस्या नहीं होगी और वे मिल में गन्ना बेचने का कार्य आराम से कर पाएंगे।न उपस्थित किसानों से बातचीत कर रहे थे।
मिल की प्रबंध निदेशक पूजा चांवरियां ने कहा कि कैंटीन में किसानों और मजदूरों को मात्र दस रूपये में खाना मिलेगा तथा इस पर आने वाला अतिरिक्त खर्च मिल वहन करेगी। कैंटीन में सुबह 11 बजे से भोजन मिलना शुरू हो जाएगा। यहां चाय तथा अन्य खाद्य वस्तुओं की भी सुविधा होगी।
सं.रमेश1657वार्ता
image