Saturday, Apr 20 2024 | Time 00:13 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवे के लिए अधिग्रहित ज़मीनों का उचित मूल्य दिया जाए : बादल

चंडीगढ़, 10 जनवरी (वार्ता) शिरोमणि अकाली दल (शिअद) अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने आज पंजाब की कांग्रेस सरकार पर दिल्ली-कटरा एक्सप्रेसवेे के लिए अधिग्रहित की जा रही ज़मीनों को ‘कौड़ियों के मोल‘ खरीदने का आरोप लगाया और कहा कि किसानों (ज़मीन मालिकों) को उचित मूल्य दिया जाए।
श्री बादल ने यहां जारी बयान में परियोजना के लिए ज़मीन की दर 9.67 लाख प्रति एकड़ की घोेषणा पर आपत्ति जताते हुए कहा कि यह रकम बेहद मामूली है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस कदम से संगरूर, मोगर, बरनाला और सुल्तानपुर लोधी के किसानों में रोष है।
श्री बादल ने कहा कि जिला अधिकारी रकम पिछले तीन सालों के कलेक्टर रेट के औसत पर तय कर रहे हैं और कांग्रेस शासन में चूंकि कलेक्टर रेट काफी गिर चुका है तो उसका खामियाजा किसानों को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि किसानों की ज़मीनें कौड़ियों के मुहाने न छीनी जाएं।
महेश
वार्ता
image