Saturday, Apr 20 2024 | Time 17:41 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


--

इनेलो नेता ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता को भेजे इस्तीफे में लिखा है कि यदि 26 जनवरी तक केंद्र सरकार अपने तीनों कृषि कानूनों को वापस न ले तो उनका हरियाणा विधानसभा से इस्तीफा स्वीकार किया जाए।
श्री चौटाला ने किसानों से आह्वान किया कि केंद्र सरकार पर कृषि कानूनों को वापस लेने हेतु दबाव बनाने के लिए एक-एक किसान को सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर चल रहे धरने में शामिल होना होगा।
उन्होंने आरोप लगाया कि हरियाणा की सरकार में शामिल जननायक जनता पार्टी (जजपा) के नेता व उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला औैर बिजली मंत्री रणजीत सिंह से भी किसानों ने बार-बार त्यागपत्र की मांग की है पर वह सत्ता के मोह में अपने पदों पर काबिज़ हैं। श्री चौटाला ने कहा कि इन्होंने किसानों के मसीहा कहे जाने वाले पूर्व उप प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल के नाम को कलंकित किया है।
सं महेश
वार्ता
image