Wednesday, Apr 24 2024 | Time 14:16 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हिमाचल में कोरोना से दो लोगों की मौत

शिमला, 11 जनवरी (वार्ता) हिमाचलं प्रदेश में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना संक्रमण से दो लोगों की मौत हो गयी। कोरोना के मामले में राज्य के लिए नया साल राहत लेकर आया है। इस माह ठीक होने वालों का आंकडा बढ़ा है जबकि नये मामलों में कमी आई है। प्रदेश में अब 843 एक्टिव केस बचे हैं। वहीं, कोरोना के संक्रमित मामलों में भी कमी आने लगी है। इस अवधि में प्रदेश में 30 नए मामले सामने आए हैं, जबकि आज 156 लोग कोरोना को हराने में सफल रहे हैं।
इसके साथ ही शिमला में 262, कांगडा में 195, मंडी में 120, कुल्लू में 83, सोलन में 70, चंबा में 50, हमीरपुर में 48, उना में 40, सिरमौर में 29, बिलासपुर में 24, किन्नौर में 16 और लाहौल स्पीति में 12 लोगों की जान गई है।
आज आए मामलों में हमीरपुर से 15, कांगड़ा 6, लाहौल-स्पीति 1, मंडी 4, शिमला 1 और सिरमौर से 3 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा 56 हजार 482 हो गया है। इसमें से 54 हजार 642 लोग कोरोना को हराने में सफल रहे हैं।
सोमवार को प्रदेश में 807 सैंपल जांच के लिए लगाए गए हैं। इसमें से 423 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं जबकि 9 सैंपल पॉजिटिव पाए गए हैं। अभी 375 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है।
सं शर्मा
वार्ता
image