Thursday, Apr 25 2024 | Time 12:55 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हिमाचल में कोरोना के 18 नये मामलों की पुष्टि

हिमाचल में कोरोना के 18 नये मामलों की पुष्टि

शिमला, 12 जनवरी (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के लिए आज तक राहत भरा दिन रहा क्योंकि देर शाम तक राज्य में कोरोना संक्रमण से कोई भी मौत नहीं हुई।

इस दौरान कोरोना का आंकड़ा लगातार घट रहा है। शाम पांच बजे तक प्रदेश में कोरोना के सिर्फ 18 नए मामले दर्ज हुए हैं, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 56 हजार 539 हो गई है। नये मामलों में हमीरपुर से एक, कांगडा से 4, मंडी से तीन, शिमला से नौ और सिरमौर से एक मामला सामने आया है। इस अवधि में 123 लोगों ने कोरोना को मात दी।

इसके साथ ही अब तक शिमला में 262, कांगडा में 195, मंडी में 120, कुल्लू में 83, सोलन में 70, चंबा में 50, हमीरपुर में 48, उना में 40, सिरमौर में 29, बिलासपुर में 24, किन्नौर में 16 और लाहौल स्पीति में 12 लोगों की जान गई है।

प्रदेश में कोरोना का अब कुल आंकड़ा 56 हजार 539 हो गया है जिसमें 769 मामले अभी भी एक्टिव हैं। राज्य में कोरोना से मृतकों का आंकड़ा 949 ही है। अब तक प्रदेश में कोरोना से 54 हजार 808 लोग जंग जीत चुके हैं। जहां तक बाहरी राज्यों के लिए माईग्रेट करने वालों में सिर्फ एक मामला रह गया है।

सं शर्मा

वार्ता


image