Saturday, Apr 20 2024 | Time 03:11 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


किसान आंदोलन के समर्थन में यमुनानगर जिला परिषद के 7 सदस्यों ने दिया इस्तीफा

यमुनानगर, 12 जनवरी (वार्ता) यमुनानगर जिला परिषद के उपाध्यक्ष समेत 7 सदस्यों ने किसान आंदोलन के समर्थन में अपने पद से आज इस्तीफा दे दिया।
जिला परिषद सदस्यों ने शाम को जिला उपायुक्त को अपना इस्तीफा सौंपा।
जिला परिषद के उपाध्यक्ष अनिल संधू व वार्ड नंबर 6 से सदस्य चौधरी समीम खान ने बताया कि यमुनानगर में जिला परिषद के 18 वार्ड हैं, जिनमें से 7 सदस्यों ने आज इस्तीफा दिया है। उन्होंने कहा कि इस्तीफा देने वाले सदस्यों का मानना है कि करीब डेढ़ महीने से किसान अपने हकों के लिए आंदोलन कर रहे हैं और इस दौरान करीब 80 किसान अपनी जान गंवा चुके हैं। केंद्र सरकार और किसानों के बीच वार्ता के कई दौर बीतने के बावजूद सरकार नए कृषि कानून वापस लेने के लिए तैयार नहीं है जिससे वह इस्तीफा देकर किसान आंदोलन में उतरने जा रहे हैं।
इन लोगों ने इस्तीफा देने के बाद जिला सचिवालय के बाहर किसानों के समर्थन में सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। इस्तीफा देने वालों में श्री संधू (वार्ड नंबर 2) और श्री खान के अलावा वार्ड नंबर 9 से शैंकी, वार्ड नंबर 7 से कर्मवती, वार्ड नंबर 10 से नवाब जैलदार, वार्ड नंबर 15 से अशोक कुमार, वार्ड नंबर 14 से धर्मपाल तिगरा शामिल हैं।
सं महेश विक्रम
वार्ता
image