Saturday, Apr 20 2024 | Time 20:47 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


हरियाणा में कोरोना के 225 नये मामले, कुल मामले 265616, मौतें 2966

हरियाणा में कोरोना के 225 नये मामले, कुल मामले 265616, मौतें 2966

चंडीगढ़, 13 जनवरी (वार्ता) हरियाणा में कोरोना संक्रमण के मामलों में अब गिरावट देखी जा रही है। राज्य में आज कोरोना संक्रमण के 225 नये मामले आने के बाद राज्य में इस महामारी के पीड़ितों की कुल संख्या 265616 हो गई है जिनमें से 260236 अब तक ठीक हो चुके हैं लेकिन दो और मरीजों के दम तोड़ देने से इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ कर 2966 पहुंच गया है।

राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के कोरोना की स्थिति को लेकर यहां जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। राज्य में काेरोना संक्रमण दर 5.46 प्रतिशत, रिकवरी दर 97.97 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.12 प्रतिशत है। राज्य के हालांकि सभी 22 जिले कोरोना की चपेट में हैं लेकिन गुरूग्राम और फरीदाबाद जिलों में अपेक्षाकृत कोरोना संक्रमितों की संख्या ज्यादा है। राज्य में कोरोना के आज गुरूग्राम में 51, फरीदाबाद 39, सोनीपत आठ, हिसार दस, अम्बाला नौ, करनाल 19, पानीपत तीन, रोहतक पांच, रेवाड़ी दो, पंचकूला और कुरूक्षेत्र 15-15, यमुनानगर 14, सिरसा दस, महेंद्रगढ़ एक, भिवानी सात, पलवल एक, फतेहाबाद पांच, कैथल चार और जींद में सात मामले आये। झज्जर, नूंह और चरखी दादरी जिलों में कोरोना का आज कोई मामला नहीं आया।

राज्य में कोरोना से अब तक 2966 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें 2005 पुरूष, 960 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर हैं। राज्य में कोरोना से आज करनाल और यमुनानगर में एक-एक मौत हुई है।

रमेश1850वार्ता


More News
पंवार ने भारत क्रिकेट लीग-2024 का किया शुभारंभ

पंवार ने भारत क्रिकेट लीग-2024 का किया शुभारंभ

20 Apr 2024 | 8:40 PM

सोनीपत, 20 अप्रैल (वार्ता) हरियाणा में सोनीपत के विधायक सुरेंद्र पंवार ने नेशनल स्पोर्टस क्लब में आईसीएआई सोनीपत ब्रांच (एनआईआरसी) के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय भारत क्रिकेट लीग-2024 का शुभारंभ किया।

see more..
image